मुंबई: हाउसफुल 5 ने लोगों को अट्रैक्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को लोगों को बहुत प्यार मिल रहा है । डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर समेत 19 स्टार्स अहम भूमिका में नजर आएंगे । ये फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है और यह फिल्म 5,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है ।
#Housefull5 #Housefull5MovieReview #MovieReview #Housefull5MovieRelease #Housefull5MovieCast #AkshayKumar #RiteishDeshmukh #AbhishekBachchan