Surprise Me!

Bihar को Crime Capital बोलकर फंस गए Rahul Gandhi

2025-06-08 2 Dailymotion

पटना ( बिहार ) – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार को कैपिटल कहा था। बिहार में राहुल गांधी के इस बयान के बाद से सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी समेत बिहार के तमाम दल लगातार राहुल गांधी पर इस बयान को लेकर हमला बोल रहे हैं । वहीं बिहार की सबसे बड़ी बिपक्षी पार्टी आरजेड़ी राहुल गांधी के बयान के साथ खड़ी नजर आ रही है। राहुल गांधी अपने इस बयान को लेकर चौतरफा हमले झेल रहे हैं।

#RahulGandhi #Congress #CrimeCapital #Bihar #BJP #JDU #RJD #ManojJha #NeerajKumar #DilipJaiswal