Surprise Me!

Sonam Kapoor Birthday: Party में करीना से लेकर खुशी कपूर, सभी Celebs पहुंचे

2025-06-09 33 Dailymotion

बॉलीवुड की फैशन आइकन और टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनम कपूर इस सोमवार को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें ढेर सारी विशेज़ दे रहे हैं। सोनम की बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत एक प्यारी सी प्री-बर्थडे पार्टी से हुई, जो उन्होंने अपने खास दोस्तों के लिए रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए जैसे करीना कपूर, करिश्मा कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, मसाबा गुप्ता, अक्षय मारवाह, हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर, महीप कपूर और वेदांग रैना।


#SonamKapoor #40thBirthday #FashionIcon #BollywoodStar #BirthdayCelebration #PreBirthdayParty #CelebrityGuests #KareenaKapoor #KarismaKapoor #BhumiPednekar #JanhviKapoor #KhushiKapoor #MasabaGupta #ArjunKapoor #HarshvardhanKapoor #MaheepKapoor #VedangRaina #StarStudded #BirthdayVibes #GlamBash