Surprise Me!

मथुरा के वृंदावन में आए श्रद्धालुओं ने की कॉरिडोर की मांग, बताईं परेशानियां

2025-06-10 1 Dailymotion

मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के लिए कॉरिडोर की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब खुलकर इस बात की वकालत कर रहे हैं कि वृंदावन में बांके बिहारी के सुगम दर्शन के लिए एक कॉरिडोर की सख्त आवश्यकता है। भक्तों की मानें तो वृंदावन में दर्शनार्थियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। मंदिर के आसपास की छोटी-छोटी गलियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्यादा भीड़ की वजह से भक्तों की तबीयत भी खराब हो जाती है।

#ShriBankeBihariCorridor, #BankeBihariMandir, #VrindavanNews, #BankeBihariTemple, #BankeBihariCorridor, #bankebiharitemplecorridor, #bankebiharimandircorridor, #shribankebiharitemplecorridor