Surprise Me!

हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त 18 पायलट नौसेना में शामिल

2025-06-10 18 Dailymotion

चेन्नई में अरकोणम के आइएनएस राजाली के हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त अठारह कैडेट भारतीय नौसेना में पायलट के रूप में शामिल हुए इनमें एक महिला कैडेट भी हैं। इस सिलसिले में सोमवार को पासिंग आउट परेड का भी आयोजन हुआ और इन कैडेट को स्नातक उपाधियां दी गईं।