Surprise Me!

Lord Jagannath का दिव्य स्नान उत्सव संपन्न, जानें कब शुरु होगी जगन्नाथ रथयात्रा

2025-06-11 139 Dailymotion

ओडिशा के पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस यात्रा की शुरुआत भगवान के विशेष ‘स्नान उत्सव’ से होती है, जो आज संपन्न हुआ है। इस दिन भगवान को गर्भगृह से विशेष मंडप में लाया जाता है, जहां उन्हें 108 पवित्र कलशों के जल से स्नान कराया जाता है। इस दिव्य स्नान के बाद ये माना जाता है कि भगवान को “बुखार” हो जाता है। जिसे 15 दिनों का ‘अनवसर’ भी कहा जाता है और 15 दिन के बाद जब भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो जाते हैं, तब उनके बाहर आने के साथ ही जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ होता है।

#jagannathrathyatra2025, #jagannathrathyatra2025date #purijagannathtempleroute, #jagannathyatradate