Surprise Me!

Ahmedabad Plane Crash : मृतकों में गुजरात के आणंद और खेड़ा जिले के 50 लोग शामिल

2025-06-13 4 Dailymotion

अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो चुकी है। मृतकों में गुजरात के आनंद जिले से 33 और खेड़ा से 17 लोग भी शामिल हैं। विमान हादसे के बाद से ही इन दोनों जिलों में मातम पसरा हुआ है। आणंद के सांसद मितेश पटेल का कहना है कि सभी पीड़ितों को सहयोग दिया जा रहा है।


#Gujarat #Ahmedabad #Kheda #Anand #MiteshPatel #Planecrash #Aeroplanecrash