पटना के IAS भवन में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है, इसका आयोजन IAS, IPS, और IFS एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास तथा IAS, IPS, और IFS वाइफ्स एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से संपन्न होने जा रहा है. आपको बता दें कि शिविर का उद्घाटन, सुबह सवा नौ बजे बिहार के मुख्य सचिव, श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महा निदेशक श्री विनय कुमार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री प्रभात कुमार गुप्ता, संयुक्त रूप से करेंगे. इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव तथा रिटायर्ड IAS अफसर श्री वी.एस. दुबे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. यह आयोजन वर्ष 2021 से लगातार किया जा रहा है.
#blooddonation #WorldBloodDonorDay #blooddonation #IAS Bhawan #patna