Surprise Me!

गर्मी में बिजली कटौती से गुस्साए गाजियाबाद के लोग, किया प्रदर्शन

2025-06-16 6 Dailymotion

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में लोग बिजली और गर्मी की दोहरी मार झेल रहे हैं। इलाके में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। इस भीषण गर्मी और उमस में बिजली के होने की वजह से बच्चों से लेकर बुजर्गों का बुरा हाल है। लोगों की मानें तो कई बार बिजली विभाग में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए बिजली विभाग और स्थानीय पार्षद की एक्टिव न होने की वजह से लोगों में नाराजगी है।

#GhaziabadPowerCuts, #Ghaziabadelectricityproblems, #GhaziabadElectricitydepartment #summer, #WeatherUpdate, #WeatherNewsupdates #WeatherForecast