The Traitor's Winner Uorfi Javed: फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के हालिया एपिसोड में उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा के बीच जोरदार झगड़ा देखना को मिला था. जो अब सोशल मीडिया पर भी आ गया है. दरसअल हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर की और अपूर्वा मखीजा को एक्सपोज किया. एक्ट्रेस ने बताया कि हमारा ये झगड़ा पहले से ही प्लान किया गया था. इसी पोस्ट में उन्होंने गलती से ये भी खुलासा कर दिया कि वो शो की विनर बन गई हैं.
#UorfiJaved, #TheTraitorsWinner, #UorfiWins1Crore, #UorfiJavedVictory, #ApoorvaVsUorfi, #TheTraitorsFinale, #UorfiJavedStyle, #UorfiEmotionalMoment, #UorfiOnTop, #RealityShowWinner, #UorfiJavedNews, #TheTraitorsIndia, #UorfiBoldAndBrave, #UorfiJavedFans, #UorfiSlays
~HT.410~PR.115~ED.120~