पानीपत, हरियाणा: हरियाणवी मॉडल शीतल का शव खरखौदा नहर में मिला है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कल एक महिला ने मतलौडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन शीतल हरियाणवी एल्बम बनाती थी और वो अभी तक वापस नहीं आई है। जिसके बाद आज सूचना मिली की उसका शव खरखौदा की नहर में मिला है।
#SheetalHaryanvi #HaryanviModel #KharkhodaNews #HaryanaCrime #ModelFoundDead #JusticeForSheetal #WomenSafety #DSPStatement