12 जून को हुए दर्दनाक Air India Plane Crash में 241 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इसी हादसे के कुछ दिन बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। रवीना ने Air India की फ्लाइट में सफर करते हुए इस पल को new beginnings और emotional healing की शुरुआत बताया। उन्होंने फ्लाइट के अंदर की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें एक गहरी शांति और सोच नज़र आ रही थी। रवीना ने बताया कि उस फ्लाइट में माहौल आम दिनों से बिल्कुल अलग था। हर तरफ एक गहराई और खामोशी थी। रवीना ने अपनी इमोशनल पोस्ट में उन सभी फैमिलीज को ट्रिब्यूट दिया जो इस हादसे से प्रभावित हुईं।
#RaveenaTandon #2025 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #airindia #airindiafligh #planecrash #ians #celebs