Surprise Me!

ईरान में फंसे कर्नाटक के अलीपुर गांव के 100 से ज्यादा लोगों और उनके परिजनों ने सरकार से मदद मांगी

2025-06-18 5 Dailymotion

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से कई भारतीय नागरिक ईरान में फंसे हुए हैं. इनमें कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में अलीपुर गांव के रहने वाले 100 से ज़्यादा लोग शामिल हैं, जो मुख्य रूप से शिया मुस्लिमों का गांव है. फंसे हुए लोगों में स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल हैं, जो शिक्षा, व्यवसाय और धार्मिक गतिविधियों के लिए ईरान गए थे. लगभग 25,000 निवासियों वाला अलीपुर गांव ईरान के साथ अपने गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों के लिए जाना जाता है. गांव के कई परिवार अपने प्रियजनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार के हस्तक्षेप से उन्हें जल्द ही वापस लाया जाएगा. भारतीय अधिकारी तेहरान स्थित दूतावास और कर्नाटक राज्य के अधिकारियों के साथ-हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और ईरान में फंसे लोगों को सुरक्षित वापस घर लाने के प्रयास में जुटे हैं.