ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत हुई। करीब 35 मिनट तक हुई इस बातचीत में पीएम मोदी ने साफ किया कि अमेरिका की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं हुई, जिस पर ट्रंप ने सहमति भी जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा सीजफायर पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ था। भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा। इस पूरी बातचीत की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी और अब इस बातचीत पर राजनीति शुरु हो गई है।
#PMModi, #ModiTrumpcall, #ModiTrumpphonecall, #donaldTrump, #PMModiTrump, #thirdpartymediationinkashmir, #OperationSindoor, #operationsindoorceasefire, #TrumponOperationSindoorCeasefire