यूपी के प्रयागराज की मनकामेश्वर मंदिर समिति की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। अब मंदिर में जींस, पैंट या स्कर्ट पहन के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी। भक्तों को अब अपने पहनावे पर विशेष ध्यान देना होगा। श्रावण मास की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं। जिसे देखते हुए मंदिर समिति की तरफ से मंदिर में पूजन करने के लिए आए भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
#DressCodeinTemples, #TempleDressCode, #ManakamanaTemple, #IndianTraditionalAttire, #mankameshwartemple #mankameshwartempledresscode, #prayagrajtemple