Surprise Me!

PM Modi की President Trump से बातचीत को लेकर Congress के रुख पर Mukhtar Abbas Naqvi ने साधा निशाना

2025-06-19 0 Dailymotion

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर यकीन है कोई और बाहर क्या कह रहा है उस पर उन्हें यकीन नहीं है लेकिन अफसोस की बात है कि कन्फ्यूजन के कुंड में कॉन्सपिरेसी का झुंड बनी कांग्रेस पार्टी आज भी इस हकीकत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। मोदी जी को नाकाम बताने की उनकी सनक मुल्क को नाकाम बताने की सोच बनती जा रही है। हार की हताशा में कब तक ऐसा तमाशा आप करते रहेंगे। वहीं ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंधु पर नकवी ने कहा कि ये बड़ी उपलब्धि है और संतोष का भी विषय है। ये सरकार और नरेंद्र मोदी जी की भारत के लोगों के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है। इसके अलावा एसटी हसन के यूपी में योगा ब्रेक वाले बयान पर कहा कि जो योग पर सांप्रदायिक संक्रमण की कोशिश करने वालों के मानसिक संक्रमण का इलाज भी योग ही है।


#MukhtarAbbasNaqvi #PMModi #DonaldTrump #OperationSindhu #IranEvacuation #CongressCriticism #YogaForAll #PoliticalSatire