Surprise Me!

तेजस्वी यादव के घर के पास चली गोली, बिहार की कानून व्यवस्था पर भड़के नेता प्रतिपक्ष

2025-06-19 258 Dailymotion

पटना, बिहार : पटना में दिनदहाड़े पोलो रोड इलाके में गोली चल गई। ये वही जगह है जहां बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहते हैं। बदमाश लूटने के इरादे से इलाके में आए थे, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो गोलीबारी करके भाग गए। अब तेजस्वी यादव बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी है। जबकि जेडीयू के नेता कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

#tejashwiyadav, #primeministernarendramodi, #firinginpatna, #firingtejashwiyadavresidence