Surprise Me!

Monsoon Rain: मानसून की पहली बारिश में आई कोटा बैराज से बड़ी खुशखबरी, खोल दिया गेट, इस बांध में भी पानी की आवक तेज

2025-06-20 821 Dailymotion

मानसून की पहली बारिश के बाद गुरुवार को चम्बल नदी के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई। राणा प्रताप सागर बांध में 24 हजार 787 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। यहां पर बिजलीघर से बिजली उत्पादन कर 1071 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। जवाहर सागर बांध में 1279 क्यूसेक पानी की आवक और बिजली उत्पादन कर 3 हजार 503 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। इससे कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1889 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। गांधीसागर बांध में पानी की आवक शून्य रही।