कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की तीन तस्वीरें साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के एक्सपीरियंस को शानदार बताया। एक तस्वीर में वह शर्टलेस मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी मस्कुलर बॉडी साफ दिखाई दे रही है। कुणाल ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनका अंतिम गोल कैसा होगा, लेकिन इस यात्रा का एक्सपीरियंस उन्हें बहुत पसंद आ रहा है।
#KunalKemmu #FitnessGoals #GymLife #ShirtlessSelfie #MuscleGain #InstaPost #BollywoodActor #ChildStar #Kalyug #Golmaal3 #GoGoaGone #MadgaonExpress #RajaHindustani #Zakhm #FitnessJourney #ActorLife #InstaFitness #BodyTransformation #FilmDebut #BTSIndia