नई दिल्ली – आज गुजरात में पंचायत चुनावों के लिए मतदान जारी है। भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर रहे हैं। आज इस मतदान के जरिए 3656 सरपंचों और 16,224 पंचायत सदस्यों का भी चुनाव किया जाएगा। इस चुनाव के लिए 10479 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।
#Gujarat #PanchayatElection #Voting #Election #2025