Surprise Me!

मणिपुर में एयर इंडिया की केबिन क्रू नगंथोई शर्मा को दी गई अंतिम विदाई, देखें वीडियो

2025-06-23 26 Dailymotion

मणिपुर में एयर इंडिया की केबिन क्रू कोंगब्राइलाटपम नगंथोई शर्मा को रविवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी. उनका शव इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया. वहां परिवार के सदस्यों, आम लोगों और अधिकारियों ने फूल माला चढ़ा अंतिम श्रद्धांजलि दी. राज्य के अधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद भी शोकाकुल लोगों में थे. मुख्य सचिव पी. के. सिंह ने कहा कि हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं. पूरा राज्य दोनों बहादुर लड़कियों की मौत पर शोक मना रहा है. ये दुखद है. एक कांगपोकपी की है और दूसरी थौबल की. ​​दोनों दोस्त थीं और साथ काम करती थीं. इस दुखद हादसे में दोनों हमसे दूर चली गईं. इस समय हम परिवार के सदस्यों के प्रति सिर्फ गहरी संवेदना जता सकते हैं, लेकिन अपनी तरफ से जो भी मुमकिन होगा, वो करेंगे.