Surprise Me!

नाग नागिन की लीला देखते रह गए लोग, 20 मिनट तक सबकुछ थम गया, देखें वीडियो

2025-06-23 245 Dailymotion

दमोह. जिले के पथरिया थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नाग नागिन का जोड़ा करीब 20 मिनट तक प्रणय लीला करते नजर आ रहा है. पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 9 में खेत में एक नाग-नागिन का जोड़ा कुछ ऐसे नजर आया कि लोग देखते रह गए. जिन नाग नागिन को देखकर लोग दूर भागने लगते हैं, उन्हें देखने भीड़ लग गई. स्थानीय निवासी डालचंद पटेल ने बताया, '' गुरुवार की सुबह मेरे खेत के पास करीब 5 फीट लंबा नाग-नागिन का जोड़ा मौजूद था, जो एक दूसरे में लिपटे थे. मैंने वहीं ठहर गया और वहां से गुजर रहे अन्य लोग भी नाग नागिन देखने रुक गए, धीरे-धीरे यहां गांव वालों की भीड़ लग गई.'' स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 20 मिनट बाद जोड़ा झाड़ियों में गायब हो गया.