Surprise Me!

Watch Video: नाचना क्षेत्र में बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

2025-06-23 49 Dailymotion

नाचना नहरी क्षेत्र नाचना में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। शाम छः बजे के बाद नाचना गांव सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। नाचना क्षेत्र के गांव साकड़िया, पांचे का तला अवाय में भी जमकर मेघ बरसे, जिससे ग्रामीणों को दिन भर की उमस और गर्मी से राहत मिली। किसानों ने बताया कि बारिश मूंगफली की फसल के लिए वरदान साबित होगी। किसानों ने पांच दिन पहले ही मूंगफली की खेतों में बींजाई की है।