Surprise Me!

AAP ने 4 राज्यों में जीती 2 विधानसभा सीटें, कार्यालय में जश्न का माहौल

2025-06-23 162 Dailymotion

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। गुजरात की विसावदर सीट पर AAP के गोपाल इटालिया जीत गए हैं। जबकि पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP के कैंडिडेट संजीव अरोड़ा जीते हैं। बीजेपी के राजेंद्र कुमार ने गुजरात की कड़ी सीट पर जीत दर्ज की है, लेकिन 5 में 2 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं

#AAP, #ArvindKejriwal, #PunjabNews, #LudhianaElectionResult2025, #AAPvictoryinbyelectionresults, #ArvindKejriwalPlan