Surprise Me!

Pahalgam Attack में आरोपियों को पनाह देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने उठाए सवाल

2025-06-23 1,418 Dailymotion

पहलगाम हमले में आतंकियों को अपने घर में पनाह देने वाले 2 आरोपियों को NIA ने गिरफ्तार किया है। NIA ने गिरफ्तार किए आरोपी परवेज अहमद और बशीर अहमद को जम्मू की अदालत में सोमवार को पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को 5 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया है, अब अगली सुनवाई 27 जून को होगी। कोर्ट में पेश करने से पहले दोनों का मेडिकल भी करवाया गया था। अब दोनों आरोपियों को पकड़े जाने पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

#pakistaniterroristsarrest, #pahalgamattackupdate, #pahalgamattacknews, #kashmirpahalgamattack, #kashmirterrorattack, #Pahalgamattackterroristarrest