दिल्ली: बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल ने शिवेसना यूबीटी के नेता संजय राउत के ईरान इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर दिए बयान पर कहा कि संजय राउत या कांग्रेस पार्टी जिस तरह अपने देश को अपमानित करने की कोशिश करते हैं, आज पूरी दुनिया भारत से सीख रही है। जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर हमारी सेनाओं ने आतंकवादियों के 9 मुख्यालयों को टारगेट करके नेस्तनाबूत कर दिया। उनके 11 जो एयरफोर्स के बेस थे उनको न्यूट्रलाइज कर दिया। उसके बाद से पाकिस्तान की कोई आवाज नहीं निकल रही है। पूरी दुनिया में पाकिस्तान गिडगिडा रहा है। भारत का स्टैंड है कि किसी समस्या का समाधान केवल युद्ध नहीं शांति है। वो हमारा स्टैंड है। इसके अलावा राहुल गांधी के विदेश में भारत को लेकर भाषण देने पर भी जगदंबिका पाल ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#JagdambikaPal #SanjayRaut #IndiaPakistanCeasefire #IranIsraelConflict #OperationSindoor #BJP #ShivSenaUBT #DonaldTrump #RahulGandhi #Geopolitics #NationalSecurity #IndianArmy