इजरायल और ईरान के बीच बीते दिनों काफी तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि अब सीजफायर का ऐलान हो गया है। लेकिन भारत सरकार ऑपरेशन सिंधु के तहत दोनों देशों में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस ला रही है। भारत लौटकर आने वाले लोग सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
#OperationSindhu, #Iranevacuationflights, #Indiancitizensrepatriation