Surprise Me!

Operation Sindhu : Iran से लौटे 272 भारतीय नागरिक

2025-06-26 0 Dailymotion

नई दिल्ली - ईरान-इज़राइल संघर्ष विराम के बावजूद 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी जारी है। बुधवार को 272 भारतीय नागरिकों को तीन विशेष उड़ानों के ज़रिए ईरान से भारत लाया गया। इस अभियान के तहत भारत सरकार छात्रों, पेशेवरों और श्रमिकों को सुरक्षित स्वदेश लौटा रही है। वतन लौटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सरकार के प्रति आभार जताया। कुछ लौटे यात्रियों ने बताया कि इस समय ईरान में हालात बेहद डरावने और चिंताजनक हैं।

#OperationSindhu #Iran #Israel #India #NewDelhi