Surprise Me!

मसूरी-देहरादून रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोग बाल-बाल बचे!

2025-06-26 188 Dailymotion

मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास एक कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार मसूरी की ओर आ रही थी, तभी कार में भीषण आग लग गई. एक ही परिवार के पांच लोगों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से अचानक धुआं उठने लगा, चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी साइड में रोकी और सभी को बाहर निकाला. कुछ ही सेकंड में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मसूरी से फायर सर्विस और पुलिस टीम रवाना हुई. वहीं पुलिस यातायात को दुरुस्त करने में लगी रही.