Surprise Me!

Watch Video: पोकरण: 30 मिनट में 33 एमएम बारिश

2025-06-26 68 Dailymotion

पोकरण कस्बे में गत कई दिनों से चल रहे भीषण गर्मी के दौर के बाद गुरुवार शाम करीब 30 मिनट तक हुई तेज झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 33 एमएम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी और गर्मी के साथ उमस का मौसम बना हुआ था। दोपहर में हवा रुक जाने के कारण उमस बढ़ गई, जिससे आमजन का बेहाल हो गया। गर्मी व उमस के चलते मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। दोपहर 2 बजे बाद आसमान में घने बादल छा गए। करीब 5 बजे तेज आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 30 मिनट तक जारी रहा। तेज बारिश से छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। गली मोहल्लों में तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा। तेज बारिश से एकबारगी जन-जीवन थम सा गया। बारिश के साथ ही तेज हवा चलने लगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के साथ ही कस्बे की बिजली गुल हो गई, जो देर शाम तक सुचारु नहीं हो पाई थी।