अमन विहार, दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार में अज्ञात बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से वार किया है। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। वहीं मां का कहना है कि दोनों भाई सब्जी लेकर आ रहे थे। तभी बदमाशों ने चाकू से वार कर दिया। हम भागकर गए तो बदमाश भाग गए। एक बेटे की मौत हो गई है। दूसरा बेटा मौत से लड़ रहा है।
#AmanVihar #DelhiCrime #StabbingIncident #BreakingNews #CrimeInDelhi #JusticeForVictims #StreetViolence #DelhiNews #UnidentifiedAttackers #PublicSafety #OneKilledOneCritical #IndiaCrimeWatch