बटाला, पंजाब: बंबीहा गैंग ने गोली कांड से एक बार फिर पंजाब को दहला दिया है। बंबीहा गैंग ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गलियों से भूनकर हत्या कर दी है। वहीं बंबीहा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है। जग्गू भगवानपुरिया के परिजनों ने बताया कि जग्गू की मां और करणवीर गांव ही आ रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उन दोनों की मौत हो गई।
#BambihaGang #JagguBhagwanpuria #PunjabViolence #GangWar #PunjabNews #BreakingNewsIndia #OrganizedCrime #CrimeInPunjab #JusticeForVictims #LawAndOrder #ViolenceAlert #IndiaCrimeWatch