मोहनगढ़. क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने बादल छाए रहे। काले घने बादलों के छाने की वजह से दिन में अंधेरा छा गया। सुबह बरसात के होने से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर में गर्मी में इजाफा हो गया, वहीं उमस भी बढ़ गई। दिन भर ग्रामीण पसीने से भीगते नजर आए। अपराह्न 3 बजे के बाद आसमान में घने बादलों के छाने के साथ ही आंधी के आने से तेज हवाएं चलने लगी। तूफानी हवाओं के साथ लगभग 15 मिनट तक तेज बरसात हुई, जिससे परनालों, सड़कों व नालियों से तेज गति से पानी बहता नजर आया। बरसात में बच्चों ने नहाने का खूब आनंद लिया। शाम को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के साथ ही बिजली भी गुल हो गई। मानसून की पहली बारिश के होने से ग्रामीणों, किसानों व पशुपालकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।