Surprise Me!

Ayodhya के Ram Mandir में लगाई गईं Ayodhya के Ram Mandir में लगाई गईं Titanium की जालियां, अस्थाई मंदिर होगा संरक्षितकी जालियां, अस्थाई मंदिर होगा संरक्षित

2025-06-28 66 Dailymotion

अयोध्या, यूपी: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आज विस्तार से हम पूरे निर्माण कार्य को देखेंगे, अनुमान ये है कि मंदिर और परकोटा जिसमें लगभग 14 लाख क्यूबिक फीट अनुमानित वंशी पहाड़पुर का पत्थर लगना था। अब अवशेष केवल 1 लाख क्यूबिक फीट पत्थर रह गया है, बाकी सभी कार्य वंशी पहाड़पुर के पत्थर से मंदिर और परकोटा में किए जाने हैं। अनुमानित 13 लाख क्यूबिक फीट पत्थर का उपयोग किया जा चुका है, मंदिर में जो रामकथा लोवर प्लिंथ पर है उसकी कुल लंबाई रनिंग फीट में 800 फीट है जिसमें 500 फीट के ऊपर रामकथा के पत्थर लगाए जा चुके हैं। आपको जानकर संतोष होगा कि भारत में पहली बार टाइटेनियम धातु से जाली लगाई गई हैं जो अपने में अनोखी हैं। राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो गया है जो अभी तक अस्थाई मंदिर था जिसका फाउंडेशन लकड़ी का था तो उसी आकार का एक मंदिर बनाया जाएगा।

#AyodhyaRamMandir #RamMandirConstruction #BansiPaharpurStone #TitaniumArchitecture