Surprise Me!

Video : जयकारों के बीच भगवान को रथ में बैठाकर कराया भ्रमण

2025-06-28 93 Dailymotion

शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा आराध्य श्री रंगनाथ व चारभुजा नाथ मंदिर पर शुक्रवार को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर भगवान को रथ में विराजमान कर घुमाया गया। चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि रावला चौक स्थित आराध्य रंगनाथ मंदिर पर पंडित गणेश शर्मा एवं मुकेश शर्मा ने रंगनाथ भगवान व गोङ्क्षवद नाथ को रथों में विराजमान किया और उनकी पूजा-अर्चना की।