Surprise Me!

दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर लंबा जाम, सड़कों पर जलभराव, सरकारी तैयारियों की खुल गई पोल !

2025-06-28 17 Dailymotion

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश होने लगी. इस बारिश ने गर्मी से राहत दी लेकिन सड़कों पर भयंकर जाम लग गया. कई जगहों पर लोग बारिश के बाद ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. साउथ दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे. साउथ दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित देवली मोड़ पर बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. इस मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. वहीं, दिल्ली के बीआरटी रोड चिराग दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. लोग घंटों जाम में फंसे रहे और आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. देखिए रिपोर्ट