मुंबई: आईएएनएस के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 'मन अति सुंदर' की एक्ट्रेस तनिष्क सेठ ने शो के 700 एपिसोड पूरे होने पर बात की और कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने राधिका के किरदार को इंस्पायरिंग बताया और शो के दौरान सीखे गए सबक के बारे में बात की। तनिष्क ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया और शो के लिए प्यार और स्पेर्ट करने का request किया।
#TanishqSeth #MannAtisundar #700Episode #ExclusiveInterview #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS