मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर में FIR दर्ज हो गई है। जीतू पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बरगलाकर और रुपयों का लालच देकर झूठा बयान देने के लिए उकसाया था और गलत बयानी कराई थी। मामले में एमपी के अशोक नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि पीड़ित गजराज सिंह लोधी ने 26 जून को कलेक्टर को दिए पत्र में मल खिलाने वाली घटना को फर्जी करार दिया। अब इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है।
#JituPatwari, #Congress, #MPCongress, #MPPolitics, #CaseAgainstJituPatwari, #JeetuPatwarinews, #JeetuPatwariFIR, #MPCongressPresidentNews, #MPCongress, #JeetuPatwariViralVideo