Surprise Me!

गुजरात के अमरेली जिले में सड़क के अभाव में पिस रहे स्कूली बच्चे, देखें वीडियो

2025-06-29 9 Dailymotion

गुजरात के अमरेली जिले में सावरकुंडला की बुधविहार आवासीय सोसायटी में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि स्कूल बस तक जाने के लिए इन बच्चों को कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ता है. इसी रास्ते से इनकी मां भी साथ में पानी की बोतल लेकर जाती हैं जिससे इनके गंदे जूतों को साफ कर सकें. सड़क नहीं होने की वजह से उनकी सोसायटी से स्कूल बस स्टैंड तक जाने वाला रास्ता बारिश के दिनों में बेहद गंदा हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सात सालों से इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. सरकार और अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक मानसून के बाद ही सड़क बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है.