Surprise Me!

आजम खान की पत्नी के बयान पर यूपी की सियासत गर्म, अखिलेश ने सरकार पर उठाए सवाल

2025-06-29 0 Dailymotion

आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के बयान की वजह से पूरी समाजवादी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। सीतापुर की जेल में बंद आजम से मिलकर निकली तंजीन ने कहा कि मुझे किसी पर भरोसा नहीं है बस अल्लाह पर भरोसा है। तंजीन फातिमा के बयान पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो जो कह रही हैं उसपर हम कर भी क्या कर सकते हैं। अब इस पर यूपी की सियासत गर्म है।


#AkhileshYadavonazamkhan, #TazeenFatma, #azamkhaninjail