Surprise Me!

अहमदाबाद के निध्रद गांव की सफाई कर्मचारी बनीं सरपंच, बुनियादी समस्याएं दूर करने को प्रतिबद्ध

2025-06-29 16 Dailymotion

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के निध्रद गांव की सफाई कर्मचारी रमीला सरपंच बन गयी हैं. रमीला वाघेला ने अपने ही गांव में आठ साल तक सफाई कर्मचारी के तौर पर काम किया. हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में रमीला ने 1,260 वोट पाकर जीत हासिल की. इस साल सरपंच की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी. गांववालों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया. अब वाघेला गांववालों की उन परेशानियों को दूर करना चाहती हैं जिनसे वो सालों से जूझ रही हैं. वह कहती हैं कि सड़क, पानी और बिजली से जुड़ी बुनियादी समस्याओं में सुधार करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं. गांव के लोगों का कहना है कि वे बुनियादी समस्याओं के समाधान और हालात बेहतर बनाने के लिए रमीला वाघेला के साथ हैं. बता दें कि सरपंच के तौर पर रमीला का कार्यकाल पांच साल का होगा. उन्हें उम्मीद है कि वो उन महिलाओं के लिए भी मिसाल बनेंगी जो सामाजिक बाधाओं को दूर कर कुछ खास करना चाहती हैं.