मुंबई: आईएएनएस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रोड्यूसर फरहान पी जम्मा ने अपनी वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने पायरेसी की दुनिया को और समस्या को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि सीरीज बनाने के लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बात की और उनके एक्सपीरियंस को शामिल किया। फरहान ने कहा कि सीरीप का को मटसब पायरेसी के खिलाफ जागरूकता फैलाना है और दर्शकों से अपील की कि वे सीरीज को ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर देखें।
#FarhanPZamma #FirstCopy #ExclusiveInterview #Webseries #BollywoodIndustry #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS