Maharashtra Hindi Controversy: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर फडणवीस सरकार (Fadanvis Government) बैकफुट पर आ गई है. हिंदी की अनिवार्यता के फैसले को राज्य सरकार ने रद्द करते हुए इस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया है . (Maharashtra Three Language Policy) सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) ने यह भी घोषणा की है कि एक समिति बनाई गई है और इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा.उसके बाद त्रिभाषा फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Sindhe), शिवेसना(यूबीटी) (Shiv Sena UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey), संजय राउत (Sanjay Raut) और शरद पवार (Sharad Pawar) गुट वाली एनसीपी (NCP) के विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
#maharashtra #devendrafadnavis #maharashtrahindirow #threelanguagepolicy #maharashtrathreelanguagepolicy #uddhavthackrey #eknathshinde #hindi #maharashtranews #maharashtrapolitics #rajthackrey #PoliticsToday
~HT.178~PR.89~GR.122~ED.106~