Prayagraj Violence: प्रयागराज में कथित दावा है कि, चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी (Bhim Army) ने जमकर तांडव मचाया है. कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) पीड़ित परिवार से मिलने इसौटा गांव (Isauta Riots) जाना चाहते थे लेकिन, पुलिस ने उनको वहां जाने से रोक दिया. चंद्रशेखर को रोके जाने के बाद उनके गुस्साए समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया औ र समर्थक तोड़फोड़ पर उतर आए. उन्होंने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की. ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलाए.
#PrayagrajViolence #ChandrashekharAzad #IsautaRiots #UPPolice #BhimArmy #DalitPolitics
~HT.178~PR.270~GR.122~ED.110~