एक गुस्सैल छोटी कुतिया को शांत करने की अनोखी कोशिश सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग हँसी से लोटपोट हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में ‘पितुका’ नाम की नन्हीं कुतिया अपनी मालकिन के साथ “मेडिटेशन” करती नजर आती है — लेकिन नतीजा ज़ेन से कोसों दूर है।
स्रोत और चित्र: इंस्टाग्राम @jujuepituca