राजधानी जयपुर में आज फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज सवेरे से बादलों का डेरा है। इसके असर से आज गुलाबी नगर में बारिश हो सकती है। बादलों की वजह से मौसम में ठंडक घुली हुई, इससे लोगों ने बीतों दिनों पड़ रही उमस व गर्मी से निजात मिली। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिर से बादलों की आवाजाही बढ़ी है। इसके असर से आज कई जिलों में तेज से लेकर मध्यम गति की बारिश होने की संभावना है।