Surprise Me!

Delhi के बदरपुर बॉर्डर स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर लगा AI कैमरा

2025-07-01 12 Dailymotion

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम को ध्यान में रखते हुए बदपुर बॉर्डर स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोप पंप पर एआई कैमरे लगाए गए हैं। भारत पेट्रोलियम के कैशियर राम प्रताप यादव ने बताया कि आज से पेट्रोल पंप पर लगाया गया AI कैमरा चालू हो गया है। जिस भी वाहन की समय समाप्ति हो चुकी है, अगर वो पेट्रोल पंप पर आता है तो इस कैमरे के माध्यम से सायरन बजने लगेगा और हमें उस गाड़ी का नंबर नोट कर यातायात विभाग के कर्मचारियों को सौंपना है।

#Pollution #Delhi #AICamera #BadarpurBorder #PetrolPump