फरीदाबाद, हरियाणा के 80 वर्षीय दुली राम जी सेल कार्सिनोमा से पीड़ित थे। गले में लगातार दर्द, लिम्फ नोड में सूजन, खाना निगलने में परेशानी, कई दिनों तक लैट्रीन न आना, पेट में दर्द और नींद न आना – ये सब समस्याएं थीं।
इलाज के बाद अब उनकी स्थिति बेहतर है। गले का दर्द और सूजन कम हुई है, खाना आराम से निगल पाते हैं, पेट साफ रहता है और नींद भी अच्छी आती है।