पटना, बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि महिला मोर्चा हमेशा ही बीजेपी पार्टी में ईमानदारी और लग्न के साथ काम करती है। हमारा विधानसभा चुनाव 2025 में है। जिसका कल बिगुल फुंकने वाला है। साथ ही कल हमारे यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। ये बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में होगी।
#BJPBihar #BiharElections2025 #RajnathSingh #BJPStateMeeting #BJPStrategy #MahilaMorcha #DilipJaiswal #DharmshilaGupta #BJP2025 #BJPCoreCommittee #ElectionPrep #BJPLeadership #BiharPolitics #IndiaPolitics #BJPWomenWing