Delhi No Fuel Policy Vehicles: दिल्ली में प्रदूषण पर कड़ा प्रहार! 1 जुलाई 2025 से राजधानी में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को अब किसी भी पेट्रोल पंप से ईंधन (Delhi Fuel Policy) नहीं मिलेगा। यह अहम फैसला दिल्ली सरकार और पर्यावरण विभाग द्वारा वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए लिया गया है। इस नए नियम का उद्देश्य सड़कों पर चल रहे पुराने और अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाकर राजधानी की हवा को स्वच्छ बनाना है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां ड्राइव करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। जानिए इस नियम से कौन-कौन प्रभावित होगा, क्या हैं इसके अपवाद, और आप इस बदलाव के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं। वीडियो को लाइक और शेयर करें ताकि यह अहम जानकारी सभी तक पहुंचे।
#DelhiPollution #nofuelforoldvehicles #delhifuelpolicy #VehicleBan #DieselPetrolBan #delhinews #newfuel #diseal #petrol #delhinewfuelpolicy #Environment #AirQuality #DelhiNews #FuelBan2025 #GreenDelhi